-->
सदर अस्पताल का सफाई कर्मी पाया गया कोरोना पॉजिटिव

सदर अस्पताल का सफाई कर्मी पाया गया कोरोना पॉजिटिव

सदर अस्पताल का सफाई कर्मी पाया गया कोरोना पॉजिटिव

पहली बार जमुई के स्थानीय व्यक्ति में पाया गया कोरोना
दूसरा मरीज झाझा प्रखंड के गोविन्दपुर की है निवासी
अब जिले में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या हुई 55
जमुई। आकाश राज
सदर अस्पताल के सफाई कर्मी सहित दो लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाये जाने से लोगों में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है। जिले में पहली बार स्थानीय लोग में कोरोना पॉजिटिव पाये जाने से शहरवासी काफी चिंतित है। वहीं दूसरा मरीज झाझा प्रखंड के गोविन्दपुर गांव की निवासी है। इससे पूर्व जितने भी कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे। वे सभी प्रवासी थे लेकिन सदर अस्पताल के सफाई कर्मी सह शहर के कल्याणपुर मोहल्ला निवासी में कोरोना पॉजिटिव होने की शहर में लगातार चर्चा जोरो पर है।  हालांकि स्वास्थ्य विभाग को जैसे ही सफाई कर्मी का रिपोर्ट पॉजिटिव आया वैसे ही उसके घर के आस-पास क्षेत्र को सील कर दिया गया। साथ ही उसके परिवार के सभी सदस्यों को होम क्वारंटाईन कर दिया गया है। वहीं सदर अस्पताल में सफाई कर्मी के संपर्क में कौन-कौन लोग आये थे उसका भी पता लगाकर उन्हें होम क्वारंटाईन के साथ उनका सैंपल लिया जाने का कार्य काफी तेज के साथ हो रहा है। वहीं झाझा प्रखंड के गोविन्दपुर गांव दिल्ली से पहुंची एक महिला में कोरोना पॉजिटिव के बाद उनके साथ आये पांच लोगों का भी सैंपल लिया गया है। फिलवक्त सभी लोग को अतिथि पैसेल में रखा गया है। जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम सुधांशु नारायण लाल ने बताया कि अब जिले में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या बढ़कर 55 हो गई है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 1870 लोगों का सैंपल जांच किया गया है। जिसमें से 1471 लोगों का रिपोर्ट निगेटिव आया है। वहीं एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है। जबकि 111 लोगों का सैंपल रिपोर्ट आना अभी बाकी है। डीपीएम ने बताया कि जिले के चकाई प्रखंड में 8, जमुई में 5, झाझा में 15, सोनो में 2, खैरा में 7, गिद्धौर में 2, अलीगंज में 4, सिकंदरा में 3, लक्ष्मीपुर में 6 और बरहट प्रखंड में 3 लोगों पॉजिटिव मरीज पाये गए है। जबकि 55 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 33 लोग स्वास्थ्य होकर अपने घर लौट भी चुके है।
दिन भर चर्चा का विषय बना रहा है स्थानीय पॉजिटिव मरीज :
सदर अस्पताल के सफाई कर्मी सह शहर के कल्याणपुर मोहल्ला निवासी में कोरोना पॉजिटिव पाये जाने को लेकर दिन भर चर्चा का विषय बना रहा है। खासकर शहरवासियों के जवान पर स्थानीय मरीज ही चर्चा होती रही। वहीं मंगलवार की सुबह से सदर अस्पताल के सभी स्टॉफ भी काफी दहशत में थे। लेकिन सभी स्टॉफ न चाहते हुए भी अपनी डयूटी करने को विवश नजर आ रहे थे। लेकिन स्वास्थ्य कर्मियों में काफी भय नजर आ रहा था कि अब उनकी भी खैर नहीं है। सब लोगों को बस एक ही बात की चिंता सता रही थी कि अब स्थानीय लोगों में भी कोरोना पॉजिटिव होने लगा है। सदर अस्पताल के स्टॉफ अन्य दिनों के भांति मंगलवार को कुछ अलग-अलग से नजर आ रहे थे। हर कोई की जवान पर बस सफाई कर्मी की ही चर्चा हो रही थी।

0 Response to "सदर अस्पताल का सफाई कर्मी पाया गया कोरोना पॉजिटिव"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article