
मारपीट में चार घायल
Wednesday
Comment
मारपीट में चार घायल
जमुई। खैरा। आकाश राजजमुई जिले के खैरा प्रखंड के भिमाईंन पंचायत के कुड़वा गांव निवासी कैलाश यादव ने खैरा थाना में मारपीट मामले को लेकर एक आवेदन दिया। आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। उन्होंने अपने आवेदन में लिखा है कि मेरे खेत में गरमा मूंग लगा हुआ था जिसे कुछ मवेशी खा रही थी कि कैलाश यादव मवेशी को खेत से निकालने के लिए गया । उधर से वकील यादव हाथ में लाठी लेकर आया और मुझसे बेवजह उलझ गया और मेरे सर पर लाठी चला दिया जिससे कि मैं घायल हो गया और मेरा चचेरा भाई जब हमें बचाने के लिए पहुंचा तो उसके साथ भी मारपीट किया इधर दूसरे पक्ष के टिंकू यादव ने खैरा थाना में एक आवेदन देकर आरोप लगाया है कि कैलाश यादव वीरेंद्र यादव एवं शैलेंद्र यादव ने बेवजह मुझे लाठी से मारा और बचाने के लिए शिवम यादव आया तो उसके साथ भी मारपीट किया दोनों पक्ष के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है दोनों पक्ष के चारों व्यक्ति का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा में किया गया।
0 Response to "मारपीट में चार घायल"
Post a Comment