
20 जवान शहीद होने पर भाजपा नेताओं ने शोक सभा का किया आयोजन
Wednesday
Comment
20 जवान शहीद होने पर भाजपा नेताओं ने शोक सभा का किया आयोजन
जमुई। आकाश राजचीन सीमा पर भारत के 20 जवान शहीद होने पर भारतीय जनता पार्टी जिला इकाई जमुई द्वारा एक शोक सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम जिला कार्यालय जमुई में जिला अध्यक्ष कन्हैया कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जमुई विधानसभा प्रभारी पिंकी कुशवाहा ने कहा कि आज जिस तरह चीन ने धोखे से भारतीय जवानों पर हमला किया है । वह उसका कायराना हरकत है। इसका माकूल जवाब सेना द्वारा दिया जाएगा ताकि इन शहीदों की शहादत का बदला लिया जा सके। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कन्हैया कुमार सिंह ने कहा कि चीन यह भूल मत करें कि भारत 1962 का भारत है और इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा । इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष बृजनंदन सिंह , गौरीशंकर कुमार, राजकिशोर सिन्हा, विनय कुमार पांडये, सोनेलाल पासवान , निर्मल कुमार सिंह , ब्रजेश सिंह राजपूत, अभय यादव, अमित कुमार सिंह , साधना सिंह, सुनीता देवी , अजय पासवान सहित जमुई भाजपा के दर्जनों लोग उपस्थित हुए। सबों ने देश के जवानों के प्रति अश्रुपूरित नयनों से सच्ची श्रद्धांजलि व्यक्त की।
0 Response to "20 जवान शहीद होने पर भाजपा नेताओं ने शोक सभा का किया आयोजन"
Post a Comment