
व्यवसायी से बाइक सवार अपराधियों ने लूटा सवा लाख रुपये
Monday
Comment
व्यवसायी से बाइक सवार अपराधियों
ने लूटा सवा लाख रुपये
जमुई। आकाश राजबाइक सवार अपराधियों ने सोमवार को दिन के दो बजे की करीब आलू व्यवसायी से 1.25 लाख रुपये लूटकर बाइक सवार अपराधी चलते बने । व्यवसायी जितेंद्र कुमार और राजीव कुमार ने सदर थाना में घटना की सूचना दिया।
पीड़ित व्यवसायी ने बताया है कि वह जमुई शहर के हासडीह मुहल्ले का रहने वाला है। सोमवार को वह पैसा कलेक्शन करने के लिए सिकंदरा गये थे। वहां से लौटने के दौरान करीब 2 बजे खड़गौर के समीप अपराधियों ने हमला कर दिया। जब तक वह कुछ समझ पाते तब तक मोटरसाइकिल लेकर गिर पड़ा। दो युवक वहां आया और रुपये वाला बैग छीनकर अपनी बाइक पर भाग गये। थाना अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। वह सिकंदरा भी गए और जहां से कलेक्शन किया गया था उसकी जानकारी ली। उन्होंने बताया कि इस मामले में लूट की प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि मामले में जो भी अपराधी संलिप्त है उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
0 Response to "व्यवसायी से बाइक सवार अपराधियों ने लूटा सवा लाख रुपये "
Post a Comment