
लॉक डाउन समाप्त होते ही अस्पताल में बढ़ी भीड़
Monday
Comment
लॉक डाउन समाप्त होते ही अस्पताल में बढ़ी भीड़
सोमवार को महिला और पुरूष ओपीडी में दिखा गया 300 मरीजजमुई।आकाश राज
लॉक डाउन समाप्त होती ही सदर अस्पताल में मरीजों की संख्या में इजाफा हो गया। सोमवार को सदर अस्पताल में मरीजों की संख्या काफी देखी गई। सोमवार को महिला और पुरूष ओपीडी में अन्य दिनों की भांति काफी भीड़ नजर आ रही थी। लोग सुबह से सदर अस्पताल पहुंचने लगे थे। धीरे-धीरे मरीजों की संख्या बढ़ने लगी। जिस कारण ओपीडी के बाहर मौजूद होम गार्ड के जवानों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। बताया जाता है कि सोमवार को महिला और पुरूष ओपीडी में कुल 3 सौ मरीज को देखा गया।
वहीं पुरूष ओपीडी में डा. मनीषी आनंत और महिला ओपीडी में डा. श्वेता सिंह बिरी-बारी से मरीजों को बुलाकर जांच कर दवा लिखते नजर आ रहे थे। वहीं सदर अस्पताल में मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि जब से लॉक डाउन लगा था तब से सामान्य मरीजों की संख्या में काफी कमी आई थी। लॉक डाउन के समय काफी कम संख्या में सामान्य मरीज पहुंच रहे थे। लेकिन जैसे ही लॉक डाउन समाप्त होने की घोषणा हुई है। वैसे ही मरीजों की संख्या में अचानक वृद्धि हो गई है।
0 Response to "लॉक डाउन समाप्त होते ही अस्पताल में बढ़ी भीड़"
Post a Comment