
मजदूर को बिजली के टावर में बांधकर मार दी गोली
Thursday
Comment
मजदूर को बिजली के टावर में बांधकर मार दी गोली
जमुई। आकाश राज
जमुई सदर थाना के काकन गांव में बुधवार की देर रात अपराधियों ने एक मजदूर को गोली मारकर हत्या कर दिया। मृतक मो. मेराज मजदूरी का काम करता था। अपराधियों ने गांव के पश्चिम बहियार में बिजली के टावर में बांधकर उसे पहले पिटाई किया बाद में गोली मारी है।
घटना की सूचना सुबह ग्रामीणों को मिली। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई। मृतक की लाश को पोल से खोल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया। थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने कहा कि इस मामले में शंका के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिवार वालों को सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि परिवार वालों ने अब तक आवेदन नहीं दिया है। हालांकि पूछताछ में उन लोगों ने बताया है मृतक की किसी से दुश्मनी नहीं थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन दिए जाने के बाद पुलिस अपनी कार्रवाई शुरू कर देगी।
0 Response to "मजदूर को बिजली के टावर में बांधकर मार दी गोली"
Post a Comment