
अमरथ अभियंता कॉलेज एवं खैरा खेल भवन में चल रहा है योग क्लास
Tuesday
Comment
अमरथ अभियंता कॉलेज एवं खैरा खेल भवन में चल रहा है योग क्लास
जमुई। आकाश राजअमरथ इंजीनियरिंग कॉलेज कोरेन्टीन सेंटर में भाजपा नेता बिकास प्रसाद सिंह के पहल से प्रवासी भाइयों के लिए प्रशिक्षित योग शिक्षकों द्वारा 1 घंटे का योगाभ्यास सिखाया जा रहा है । जबसे नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा प्रवासी भाइयों को वापस भेजने का कार्य शुरू हुआ तब से कोरेन्टीन सेंटर में पहुंचे भाइयों को अनवरत योग सिखाया जा रहा है । उसी के निरीक्षण में प्रखंड विकास पदाधिकारी पुरुषोत्तम त्रिवेदी
बीडीओ श्री त्रिवेदी ने योग क्लास समापन पर अपने संबोधन में कहा कि कोरोना पूरे विश्व को नए सिरे से खड़ा होने के चुनौती को हम सब अवसर में बदलने के लिए बेहतरीन मौका है । आप सब पहले स्वास्थ्य रहे इसके लिए योग करना वेहद आवश्यक है ।
श्री सिंह ने कहा कि पूरी दुनिया आज कोरोना के कारण कोहराम मचा है । बड़ी-बड़ी महाशक्तियां जहां आर्थिक स्थिति काफी मजबूत है, अच्छी संख्या में डॉक्टर्स और आधुनिक अस्पताल होने के बाबजूद लाखो की संख्या में कोरोना से मृत्यु हो चुका है और वो देश असहाय महसूस कर रहे है लेकिन हमारे मजवूत नेतृत्वकर्ता के रूप में प्रधानमंत्री लॉक डाउन करके देशवासियो को कोरोना से बचने के लिए जागरूक किया । जिसके फलस्वरूप 130 करोड़ की आवादी के बावजूद यहां कोरोना काफी काबू में है । आप सब बाहर से अपने आपको सुरक्षित रखते हुए जमुई पहुँचे है वाकई बधाई के पात्र है । जबतक कोई इस बीमारी का सटीक दबाई नही बन जाता है तबतक हमसबो को इससे बचने के लिए अपने शरीर के प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के हेतु योग बेहतरीन वैक्सीन है । और इसे रोज अपने जिंदगी का अंग बनाये । योगभ्यास कार्यक्रम में पंचायत सेवक संजय सिंह, योग शिक्षक सुनील कुमार आर्य, सुजीत विश्वकर्मा, धनंजय कुमार, ठाकुर दुगडुग सिंह, लालजीत सिंह, सिंटू कुमार सिंह, शिवेश पाण्डेय सहित सैंकड़ो प्रवासी भाईयो ने भाग लिया ।
0 Response to "अमरथ अभियंता कॉलेज एवं खैरा खेल भवन में चल रहा है योग क्लास "
Post a Comment