
आक्रोशित ग्रामीणों ने पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य को रोका
Thursday
Comment
आक्रोशित ग्रामीणों ने पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य को रोका
जमुई। खैरा। आकाश राजखैरा-रायपुरा पंचायत के भौड़ गांव में लगभग एक करोड़ 14 लाख की लागत से बनाए जा रहे पंचायत सरकार भवन को रायपुरा गांव के आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार की सुबह निर्माण कार्य स्थल पर पहुंचकर कार्य को बंद करा दिया। हालांकि इस दौरान मुखिया देवेंद्र सिंह एवं आक्रोशित ग्रामीणों में कुछ देर तक निर्माण कार्य को लेकर कहासुनी होती रही । ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुये वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत सरकार भवन रायपुरा गांव में बनना था लेकिन पंचायत के मुखिया देवेंद्र सिंह उर्फ नारायण सिंह एवं स्थानीय पदाधिकारी की मिलीभगत से भौड़ में भवन का निर्माण कार्य किया जा रहा है। भवन निर्माण मामले को लेकर हम लोगों के द्वारा पटना हाईकोर्ट में याचिका दर्ज किया गया था। रायपुरा गांव में ही पंचायत सरकार भवन बनना चाहिए जिसका खाता खसरा एवं अन्य कागजात प्रखंड मुख्यालय अंचला अधिकारी कार्यालय में जमा किया गया था लेकिन मुखिया एवं स्थानीय पदाधिकारी की मिलीभगत से भवन का निर्माण भौंड में किया जा रहा । पंचायत सरकार भवन रायपुरा गांव में बनने को लेकर पहले भी कई बार लिखित आवेदन बीडीओ, सीओ , पंचायती राज पदाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारी को दिया गया था लेकिन कोई पदाधिकारी द्वारा कोई पहल नहीं किया गया और निर्माण कार्य नहीं रोका गया जिससे बाध्य होकर हम लोगों को कार्य बंद कराने को लेकर मजबूर होना पड़ा और प्रशासन से इस मामले में 144 धारा लगाकर निर्माण कार्य को रोका जाये। इस घटना की सूचना पाकर प्रखंड विकास पदाधिकारी अबतुल्य कुमार आर्य, अंचलाधिकारी शिवकुमार शर्मा, थाना अध्यक्ष सीपी यादव सहायक, अवर निरीक्षक राजेश पासवान पुलिस जवानों के साथ निर्माण कार्य स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया और तत्काल निर्माण कार्य को पदाधिकारियों ने बंद करा दिया और भौड़ एवं रायपुरा के जमीन को नापी कराने का आदेश राजस्व कर्मचारी को दिया गया।
0 Response to "आक्रोशित ग्रामीणों ने पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य को रोका"
Post a Comment