
अखिल भारतीय धानुक एकता महासंघ की बैठक संपन्न
Sunday
Comment
अखिल भारतीय धानुक एकता महासंघ की बैठक संपन्न
बैठक में लिया गया कई निर्णय
जमुई। आकाश राजरविवार को अखिल भारतीय धानुक एकता महासंघ की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता अखिल भारतीय धानुक एकता महासंघ के जिला अध्यक्ष नीलू राव ने किया। बैठक में संगठन को विस्तार रूप से गांव-गांव तक पहुंचाने का था । बैठक का शुभारंभ छत्रपति शिवाजी महाराज और डॉक्टर फणीश्वर नाथ रेनू जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इंजीनियर आशीष नारायण ने कहा की अब धानुक समाज को संगठित होने की आवश्यकता है ताकि समाज के दबे पिछड़े वर्ग के लोगों का जो दोहन और शोषण हो रहा है उसे रोका जा सके । मौके पर उपस्थित जय नारायण रावत ने कहा की अब धानुक एकता महासंघ की जिम्मेदारी युवाओं को अपने कंधे पर उठा लेना चाहिए और अधिक से अधिक युवाओं को संगठन से जोड़ने का प्रयास करना चाहिए । संगठन में सभी एक दूसरे से भाईचारे के भाव से भावनात्मक जुड़े ऐसा कार्यक्रम बीच-बीच में करते रहना चाहिए। मौके पर उपस्थित चंदन राव ने कहा की धानुक एकता महासंघ को अब प्रखंड स्तर से पंचायत स्तर तक पंचायत स्तर से वार्ड स्तर तक पहुंचाने की आवश्यकता है ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक हम सभी पहुंच सके। मौके पर उपस्थित अंशूमन रावत, मिथुन कुमार राय, शुभम कुमार, अमर कुमार, करण कुमार, बंटी कुमार रावत, आशीष रावत, हरेराम रावत, विवेक पटेल, प्रभाकर कुमार, मयंक मेहता सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
0 Response to "अखिल भारतीय धानुक एकता महासंघ की बैठक संपन्न "
Post a Comment