
केन्द्रीय विद्यालय की तीन माह की फीस माफ करें सरकारःचिराग
Monday
Comment
केन्द्रीय विद्यालय की तीन माह की फीस माफ करें सरकारःचिराग
जमुई। आकाश राजलोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद जमुई चिराग पासवान ने केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ एवं आयुक्त, केन्द्रीय विद्यालय संगठन, संतोष कुमार मल्ल को दिनांक 31 मई को पत्र लिखकर अपने लोकसभा क्षेत्र के झाझा केन्द्रीय विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों की पिछले तीन माह की फीस माफ करने का आग्रह किया है। कोरोना वायरस(कोविड-19) महामारी के प्रकोप व उससे बचाव के लिए भारत सरकार द्वारा लगाये गये देशव्यापी लाॅकडाउन के कारण झाझा केन्द्रीय विद्यालय में पढ़ रहे विद्यार्थियों के अभिभावक उक्त भयावह महामारी के चलते अपना रोजगार छिन जाने के कारण अपने बच्चों की फीस नहीं जमा करा पा रहे हैं। मामले के संज्ञान में आने पर सांसद ने त्वरित कार्यवाही करते हुए केन्द्रीय मंत्री व केन्द्रीय विद्यालय संगठन आयुक्त को पत्र लिखकर उनके बच्चों की पिछले तीन माह की फीस माफ करने आग्रह किया।
आगे सांसद ने बताया कि वे सदैव अपने लोकसभा क्षेत्रवासियों की सेवा व मदद के लिए तत्पर है और हमेशा तत्पर रहेंगे।
0 Response to "केन्द्रीय विद्यालय की तीन माह की फीस माफ करें सरकारःचिराग "
Post a Comment