
कैंप लगाकर मरीजों को किया गया स्वास्थ्य जांच
Thursday
Comment
कैंप लगाकर मरीजों को किया गया स्वास्थ्य जांच
जमुई। आकाश राजशहर के इस्लामनगर मोहल्ला में गुरूवार को कौमी एकता कमेटी के बैनर तले एक मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। उक्त कैंप में कोलकता के प्रसिद्ध चिकित्सक डा. इबरार आलम मौजूद थे। उन्होंने कैंप में मौजूद मरीजों की बारी-बारी से स्वस्थ जांच किया गया। जांच के उपरांत उन्होंने मरीजों को कई आवश्यक सलाह भी प्रदान किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सच का साथ एक सामाजिक संगठन है जिसका उद्देश्य गरीब तबके को हर तरह का सहयोग प्रदान करना है।
डा. इबरार आलम ने बताया की इस लाॅकडाउन में जिले के कई प्रखंडों में शिविर लगाकर मानव सेवा का काम किया है। उन्होंने बताया कि अपनी बच्ची की शादी के लिए गांव आए थे । कोरोना बिमारी के कारण वे यही फस गए और जिले में मानव सेवा में लीन हो गये। उन्होंने कहा कि सच का साथ इस संगठन के माध्यम से जिले में मौजूद गरीबों के गांव में कैंप लगाने का कार्य करेंगे। साथ ही गरीबों को स्वास्थ्य, शिक्षा संबंधी समस्याओं को दूर करने का कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर कौसर खान, रियाज अहमद खान, रिजवान खान, जाफर खान, प्रवेज खान, जावेद खान, हासिम खान, मो. गाजी, मो. शमसाद, मो. इजमाम, मो. तौहिद आदि मौजूद थे।
0 Response to "कैंप लगाकर मरीजों को किया गया स्वास्थ्य जांच"
Post a Comment