
मारपीट में दो घायल
Thursday
Comment
मारपीट में दो घायल
जमुई। आकाश राजनगर थाना के मिसिरबीघा गांव में गुरूवार को चचेरे गोतिया द्वारा घर का छप्पर को उजाड़ देने को लेकर हुए मारपीट में संपत्ति घायल हो गए। उक्त संपत्ति का इलाज सदर अस्पताल में किया गया। घायलों में मिसिरबीघा गांव निवासी मंटू यादव और उनकी पत्नी प्रीतम देवी शामिल है। घायलों ने बताया कि गुरूवार की सुबह से वह अपने घर के आगे मवेशी बांधने के लिए छप्पर लगा रहे थे। लगभग 10 बजे दिन में उसके चचेरे गोतिया मोहन यादव, गुड्डू यादव, संजय यादव और चुन्नी देवी वहां पर पहुंची और गाली-गलौज करते उसके द्वारा लगाया जा रहा छप्पर को उजाड़ने लगे। जब उसके द्वारा मना किया गया तो उक्त सभी लोग उसकी पिटाई करने लगे। हल्ला की आवाज सुनकर जब उसकी पत्नी आई तो उक्त लोग उसकी भी पिटाई कर दी। इस मारपीट में उनका सिर फट गया जबकि उनकी पत्नी को कई स्थानों पर गंभीर चोटे आई है। फिलवक्त दोनों पति-पत्नी का इलाज सदर अस्पताल में किया गया।
0 Response to "मारपीट में दो घायल"
Post a Comment