
आम से लदा पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त
Saturday
Comment
आम से लदा पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त, चालक मौके से फरार
जमुई। खैरा। आकाश राजसोनो-खैरा मुख्य मार्ग पर हरदीमोह के समीप शुक्रवार सुबह शाम से लदा एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हालांकि इस दौरान चालक मौके से फरार हो गया. जानकारी के अनुसार एक पिकअप वाहन आम लादकर देवघर से लखीसराय जा रहा था. इस दौरान जब वह हरदीमोह चौक के समीप से गुजर रहा था, तब वाहन का टायर फट गया और वाहन चालक का संतुलन खत्म हो गया. इसी दौरान वाहन ने बीच सड़क पर ही पलटी मार दी. हालांकि इस घटना में किसी व्यक्ति के घायल होने की सूचना नहीं है. पर चालक मौके से कूदकर फरार हो गया। बाद में स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद सहायक अवर निरीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा मौके पर पहुंचे तथा वाहन को अपने कब्जे में लेकर उसे सड़क से हटवाया. पुलिस वाहन मालिक और चालक की तलाश में जुटी हुई है।
0 Response to "आम से लदा पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त"
Post a Comment