
लुधियाना से आयी ट्रेन 112 यात्री
Saturday
Comment
लुधियाना से आयी ट्रेन
112 यात्री में 91यात्री थे जमुई जिले के
दुसरी ट्रेन में 688 प्रवासी श्रमिक थे जिसमें 208 जमुई जिला के है
जमुई। आकाश राजशुक्रवार की रात लुधियाना से प्रवासी मजदूरों को लेकर जमुई आने वाली श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन जमुई स्टेशन पर देर रात्रि लगभग 11:30 रात में जमुई स्टेशन पहुंची। जिसमें कुल 112 यात्री थे। इन यात्रियों में 91 यात्री जमुई जिला के और 21 अन्य जिला के प्रवासी श्रमिक थे। जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में इन सभी यात्रियों का सामाजिक दूरी का पालन करते हुए स्टेशन पर ही स्क्रीनिंग टेस्ट किया गया। तत्पश्चात सभी को फूड पैकेट एवं पेयजल सुलभ कराते हुए संबंधित प्रखंड के क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेजा गया एवं अन्य जिला के प्रवासी श्रमिकों को बस के माध्यम से संबंधित जिला को भेजा गया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला के वरीय पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे।
वही दुसरी ओर 2 बजे रात्री में श्रमिक यात्रियों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन जमुई रेलवे स्टेशन पर पहुंची। इस ट्रेन जिसमें कुल 688 प्रवासी श्रमिक थे। जिसमें जमुई जिला के 208 एवं अन्य जिला के 480 प्रवासी यात्री थे। इन सभी यात्रियों का सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुए स्टेशन पर ही मेडिकल टीम द्वारा स्क्रीनिंग की गई। उसके बाद फूड पैकेट एवं पेयजल उपलब्ध कराते हुए सभी प्रखंड के कोरोटाइन सेंटर में भेजा गया तथा अन्य जिलों के यात्रियों को बस के माध्यम से संबंधित जिला को भेजा गया।
0 Response to "लुधियाना से आयी ट्रेन 112 यात्री"
Post a Comment