
बिहार सरकार की जमीन को दबंग कर रहे हैं कब्जा
Saturday
Comment
बिहार सरकार की जमीन को दबंग कर रहे हैं कब्जा
जमुई। आकाश राजलक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के सबलपुर गांव में पुस्तकालय निर्माण हेतू बिहार सरकार के नाम रजिस्ट्री किये जमीन पर जबरन मकान बनाने का मामला सामने आया है। गांव के ललन कुमार सिंह ने इस निर्माण स्थल पर कार्य रोकने हेतू अंचल अधिकारी को आवेदन दिया है। श्री सिंह ने कहा कि उनके बाबा के द्वारा गांव में पुस्तकालय निर्माण करने हेतु तीन डिसमिल जमीन सरकार के नाम से रजिस्ट्री किया गया। अब गांव के एक व्यक्ति के द्वारा उनपर घर का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि बिहार सरकार को रजिस्ट्री किये गए इस जमीन पर निर्माण कार्य अगर नहीं रुका तो वे अपने पूरे परिवार के साथ समाहरणालय के समीप भूख हड़ताल पर बैठेंगे। फिलहाल इस सरकारी जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच तनाव व्याप्त है। गांव में आपसी विवाद गहराता जा रहा है। आवेदन की प्रतिलिपि सीएमओ आफिस, डीजीपी को भी दी गई है।
0 Response to "बिहार सरकार की जमीन को दबंग कर रहे हैं कब्जा "
Post a Comment