
राहत सामग्री का हुआ वितरण
Monday
Comment
राहत सामग्री का हुआ वितरण
जमुई। आकाश राजसोमवार को जमुई जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड के मढैया मुसहरी में गूंज संस्था के सहयोग से गरीब निसहाय मजदूरों के बीच राहत सामग्री वितरित किया गया। यह संस्था 55 दिनों से लगातार जिले के सभी प्रखंडों में गरीब और निसहाय लोगों के बीच राशन वितरण करने का काम कर रही है। राहत सामग्रियों में 8 किलो चावल, 2 किलो चूरा, आलू , सरसों का तेल, साबुन, नमक आदि का वितरण किया गया। टोटल 40 से 50 परिवारों के बीच वितरित किया गया। राष्ट्रपति से सम्मानित सामाजिक कार्यकर्ता नंदलाल सिंह, रमेश कुमार, ओमप्रकाश, रमेंद्र कुमार सिंह इत्यादि उपस्थित थे। ग्रामीणों ने बताया की गरीबों के बीच खाद्यान्न वितरण का काम काफी सराहनीय कदम है ।
इस तरह का कार्यक्रम गूंज संस्था 50 दोनों से कर रहा है यह चर्चा का विषय है । उन्होंने कहा है कि यह पूरे जिला में एक कार्यक्रम चलाया जाएगा मुख्य रूप से लक्ष्मीपुर, सिकंदरा , जमुई, खैरा, सोनू इत्यादि प्रखंड में बाहर से आए हुए प्रवासी मजदूरों को उन्हें राहत सामग्री वितरित की जाएगी।
0 Response to "राहत सामग्री का हुआ वितरण"
Post a Comment