
क्वारेंटीइन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूरों ने किया सड़क जाम
Monday
Comment
क्वारेंटीइन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूरों ने किया सड़क जाम
जमुई। सिकंदरा। आकाश राजविभिन्न प्रदेशों से आकर बसैया गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय क्वारेंटिन सेंटर रह रहे बसैया गांव के ही प्रवासियों को भोजन और नाश्ता नहीं मिलने के कारण सोमवार के दिन 10:30 बजे जमुई- सिकंदरा मुख्य मार्ग को बसैया गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के समीप प्रवासियों ने बेंच लगाकर सड़क जाम कर दिया।
जिससे दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। सभी प्रवासी मजदूर स्कूल का बेंच निकालकर रोड जाम करते हुए सभी बीच रोड पर बैठ गए।संवाददाताओं के द्वारा द्वारा पुछे जाने पर प्रवासी मजदूरों ने बताया हम लोग 17 मई से क्वारेंटीइन सेंटर में आए हैं, लेकिन हम लोगों को भोजन की व्यवस्था 20 तारीख से की गई है। जिसके बावजूद भी अभी तक हम लोगों को नाश्ता नसीब नहीं हुआ है, यहां तक की बिजली कट जाने के बाद अंधेरे में जिंदगी गुजारना पड़ रहा है। हम लोगों के लिए यहां रहने, खाने एवं सोने की कोई भी व्यवस्था सही ढंग से उपलब्ध नहीं है।
विद्यालय प्रभारी कुमारी सुनीता कुमारी से पूछने पर उन्होंने बताया कि यहां कुल 21 प्रवासी मजदूर है, जिनमें 12 रेड जोन महाराष्ट्र मुंबई से आए हुए हैं, सभी प्रवासी बसैया गांव निवासी हैं। सड़क जाम की खबर मिलते ही अंचलाधिकारी विनोद कुमार चौधरी मौके पर पहुंचकर प्रवासी मजदूरों को समझा बुझा कर आश्वासन देते हुए भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कह कर जाम को तुड़वाया। संवाद संप्रेषण तक क्वॉरेंटाइन सेंटर में सिर्फ 12 प्रवासी मजदूर ही शेष रह गए हैं, जो रेड जोन से आए हैं। बाकी सभी अंचलाधिकारी के मौखिक आदेश पर होम क्वॉरेंटाइन के लिए चले गए।
0 Response to "क्वारेंटीइन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूरों ने किया सड़क जाम"
Post a Comment