-->
दाबिल क्वारेंटिन सेंटर में रह रहे लोगों ने किया हंगामा

दाबिल क्वारेंटिन सेंटर में रह रहे लोगों ने किया हंगामा

दाबिल क्वारेंटिन सेंटर में रह रहे लोगों ने किया हंगामा

जमुई । खैरा।आकाश राज
प्रखंड क्षेत्र के दाबिल गांव स्थित क्वारेंटिन सेंटर में रह रहे प्रवासियों ने रविवार को हंगामा किया. इस दौरान लोग भोजन तथा अन्य चीजों को लेकर हो रही असुविधाओं के बाबत प्रदर्शन किया. प्रवासियों का आरोप था कि क्वारेंटिन सेंटर में प्रशासन के द्वारा उचित व्यवस्थाएं नहीं की गई है, जिस कारण उन्हें परेशानी हो रही है. बाद में सूचना पाकर प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ अवतुल्य कुमार आर्य मौके पर पहुंचे तथा लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ आर्य ने बताया कि वह क्वारेंटिन सेंटर पंजीकृत नहीं है जिस कारण लोगों को सुविधाएं नहीं दी जा सकी थी. उन्होंने कहा कि वैसे लोग जेल चोरी-छिपे अपने घर पहुंचे हैं तथा बिना प्रखंड प्रशासन को सूचना दिए ही क्वारेंटिन में रह रहे हैं. इसे लेकर पूर्व में निर्देश प्राप्त हुआ है कि जोन ए के शहर से आने वाले लोगों को ही प्रखंड स्तर पर क्वारेंटिन करना है तथा जोन बी और सी के शहरों से आने वाले लोगों को होम क्वारेंटिन करना है. वहां मौजूद लोगों में से डेढ़ दर्जन से अधिक लोग ऐसे थे जो ग्रीन जोन से आए थे, उन्हें शपथ पत्र भरवा कर होम  क्वारेंटिन कर दिया गया है, जबकि अन्य लोगों वहीं को रखा गया है. कुछ लोग ऐसे भी थे जो 12 दिन का क्वारेंटिन पूरा कर चुके थे तथा 2 दिन में समाप्त कर सकते हैं इसके अलावा प्रखंड विकास पदाधिकारी ने यह भी बताया कि रविवार को हरदीमोह, प्रधानचक सहित अन्य क्वारेंटिन सेंटर का भी दौरा किया गया तथा वहां लोगों को आ रही समस्याओं का निदान किया गया.

0 Response to "दाबिल क्वारेंटिन सेंटर में रह रहे लोगों ने किया हंगामा"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article