
बिहार यूथ फार चाइल्ड राइट ने जमुई की बेटी के गाने को किया सेलेक्ट
Saturday
Comment
बिहार यूथ फार चाइल्ड राइट ने जमुई की बेटी के गाने को किया सेलेक्ट
लॉक डाउन में कोरोना पर बनाए कई गाने
जमुई। आकाश राजप्रतिभा किसी की मुंहताज नहीं होती। जमुई डीएवी की छात्रा गारगी और प्रगति ने यह कर दिखाया । दोनों बहनों द्वारा बनाई और गायी गई गीत आज देश के कई हिस्से में गूंज रहा है। इनके एक गीत को बिहार यूथ फार चाइल्ड राइट में चलाया जा रहा है। दोनों बच्चे अपने मां बाप के साथ स्कूल और जिले की शान बन चुंकी है। कोरोना को लेकर लॉकडाउन हुआ और इस लॉकडाउन के समय में पढ़ाई के साथ साथ गाना बनाने और गाने का काम किया। कोरोना पर दर्जन भरे कई गाने बनाई। कोरोना से बचाव पर भी कुछ गाने में फोकस किया है जिसके कारण एक गाने को बिहार यूथ फॉर चाइल्ड राइट में चयन किया गया है और प्रसारित भी किया जा रहा है। सातवी क्लास में पढ़ रही प्रगति और 10 वीं क्लास की छात्रा गारगी ने बताया कि वे दोनों आधा से एक घंटे में गाने को तैयार कर लेते हैं और रियाज कर उसे गाते हैं। उन्होंने बताया कि वे मुंगेर जिला के लोहछी पहाड़पुर के रहने वाली हैं व 15 साल से नया टोला बिहारी में रेंट पर रह रही है। पिता शिवशंकर सिंह दलित विकास बिन्दु में एक कर्मी है। वहीं मां भारती भी संगीत की दुनिया में सहयोग करती है। बेसिक जानकारी पिता से मिली है। वहीं डीएवी के संगीत शिक्षक धनजीत कुमार ने संगीत के लिए प्रेरित किया और कई जगहों पर सहयोग भी किया है। गारगी और प्रगति ने बताया कि मुजफ्फरपुर के पूर्व एसपी हरजीत कौर से उन्हें प्रेरणा मिली है। कोरोना वाइरस की संकट देख रही है पूरी दुनिया, सावधानी बरत लेना जैसी दर्जन भर गाना गाकर गा रही है। इन छोटे बच्चे के हाथों हारमोनियम पर हाथ फेरते देखते ही बन रहा था।
0 Response to "बिहार यूथ फार चाइल्ड राइट ने जमुई की बेटी के गाने को किया सेलेक्ट "
Post a Comment