
बिजली के चपेट में आने से युवक सहित दो भैंस की मौत
Saturday
Comment
बिजली के चपेट में आने से युवक सहित दो भैंस की मौत
जमुई।आकाश राजजमुई प्रखंड के कुंदरी खरसारी पंचायत के कुंदरी गांव में बिजली तार के चपेट में आने से युवक सहित दो भैंस की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि कुन्दरी गांव के स्व. टुनटुन सिंह के पुत्र छोटू सिंह अपने भैस को चराने गया था। बिजली तार नहर के बगल में पानी में गिरा था। भैस उस पानी में गया तो तार सटने के कारण दोनों भैस छटपटाने लगा। अपनी भैंस को छटपटाते देख छोटू सिंह पानी में ज्योंहि अपना कदम रखा कि वह भी वहीं गिर गया। ग्रामीणों द्वारा हल्ला करने के बाद बिजली विभाग को फोन कर विद्युत सप्लाई को बंद किया। विद्युत आपूर्ति बाधित होने के बाद छोटू को वहां से निकाला गया। तब तक छोटू ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि छोटू के पिता का पिछले साल देहांत हो गया था। छोटू भाई में सबसे छोटा था। भैंस चराकर ही परिवार का गुजारा चलता था। घटना की जानकारी मिलते ही मुखिया गीता मंडल सदर अस्पताल पहुंचकर छोटू सिंह के परिजन को कवीर अत्ंयेष्टि योजना की तरफ से तीन हजार रुपया दिया। कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी को जानकारी दिया गया है। मौके पर राजद अध्यक्ष सरयुग यादव, समाजसेवी पंकज सिंह, राजेन्द्र सिंह, अशोक मंडल, विजय सिंह आदि उपस्थित थे।
0 Response to "बिजली के चपेट में आने से युवक सहित दो भैंस की मौत"
Post a Comment