
भाकपा ने खैरा में दिया धरना श्रम कानून के विरुद्ध उठाई आवाज
Tuesday
Comment
भाकपा ने खैरा में दिया धरना
श्रम कानून के विरुद्ध उठाई आवाज
जमुई। खैरा। आकाश राजभारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने मंगलवार को खैरा अंचल के सदस्यों ने दुर्गा मैदान के प्रांगण में यज्ञशाला चबूतरा पर एक दिवसीय धरना का कार्यक्रम आयोजित किया गया। लंबे संघर्ष के बाद यह तय हुआ था कि मजदूर केवल 8 घंटा काम करेंगे लेकिन उस कानून के साथ छेड़छाड़ कर केंद्र एवं राज्य सरकार ने उसे बढ़ाकर 12 घंटे कर दिया । कम्युनिस्ट पार्टी इस काले कानून का विरोध करती है। खैरा अंचल के कार्यक्रम में कहा कि इस महा संक्रमण में देश के श्रमिकों की स्थिति बद से बदतर हो गई है इस आपदा के समय में उन्हें प्रति श्रमिक एक लाख रुपया दिया जाए । इस प्रकार के धरना का कार्यक्रम खैरा प्रखंड के चननबर, फतेहपुर, खडाईच , आमारी, कागेश्वर, बिशनपुर एवं झिगोई आदि में भी किया गया। भाकपा के सदस्यों ने कहा कि श्रमिकों की दूसरी अहम समस्या यह है कि क्षेत्रीय श्रमिकों की अधिकांश जॉब कार्ड उनके पास नहीं है। बल्कि संबंधित पंचायत के प्रतिनिधियों के पास रहता है । श्रमिक योजना में काम नहीं करते वह तो देश के विभिन्न प्रदेशों में आज भी ईट भट्ठा पर एवं अन्य कार्यों में लगे रहते हैं। उनका जॉब कार्ड उनकी हाजिरी बनाकर पंचायतों में पैसे की निकासी मनरेगा के तहत कर ली जाती है जो मनरेगा कानून का उल्लंघन है इसकी जांच की आवश्यकता है धरना पर कैलाश सिंह, सूर्य मोहन राव, सुभाष यादव, जयप्रकाश रावत, जय राम रावत, रामगुलाम यादव, मुन्ना मोदी, संतोष राव, विस्पत मांझी आदि उपस्थित थे।
0 Response to "भाकपा ने खैरा में दिया धरना श्रम कानून के विरुद्ध उठाई आवाज"
Post a Comment