
करकटी गांव के राशन कार्ड धारियों ने किया प्रदर्शन
Tuesday
Comment
करकटी गांव के राशन कार्ड धारियों ने किया प्रदर्शन
जमुई। खैरा । आकाश राजखैरा-अरुणाबांक पंचायत के करकटी गांव के राशन कार्ड धारियों ने मंगलवार की सुबह जन वितरण प्रणाली विक्रेता रामजी यादव के विरोध में दर्जनों महिलाओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रदर्शन किया प्रदर्शन कर रहे अंशु देवी, कल बतिया देवी, प्रमिला देवी, सरिता देवी आदि ने बताया कि हम लोगों का जन वितरण प्रणाली के विक्रेता द्वारा कई महीनों से अनाज नहीं दिया जा रहा है जब अनाज का उठाव करने के लिए जाते हैं तो विक्रेता कहते हैं कि आप लोगों का राशन कार्ड नहीं बना है क्योंकि हम लोगों का सूची में नाम है जब सूचना के अधिकार से मांगा गया तो हम लोगों के राशन कार्ड पर अनाज का उठाव प्रत्येक महीना हो रहा है जब भी डीलर के पास जाते हैं तो अभद्र व्यवहार करते हुए फटकार कर भगा देते हैं । राशन कार्ड धारियों ने जिलाधिकारी से अनाज मुहैया की मांग की है।
क्या कहते हैं प्रखंड खाद आपूर्ति पदाधिकारी
इस बाबत प्रखंड खाद आपूर्ति पदाधिकारी भगीरथ साह से पूछे जाने पर बताया कि मामले की जांच की जाएगी अगर दोषी पाए जाने पर जन वितरण विक्रेता पर कार्रवाई की जाएगी।
0 Response to "करकटी गांव के राशन कार्ड धारियों ने किया प्रदर्शन"
Post a Comment