
खेत में मवेशी जाने की शिकायत करने पर तरीन लोगों को किया जख्मी
Tuesday
Comment
खेत में मवेशी जाने की शिकायत करने पर तरीन लोगों को किया जख्मी
जमुई। आकाश राजसिकंदरा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में खेत से मवेशी भागने और शिकायत करने को लेकर पड़ोसियों ने चाचा और दो भतीजा को पीट कर जख्मी कर दिया। परिजनों द्वारा तीनो घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दो की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों में चाचा भरत यादव व भतीजा संजय यादव और पिंटू यादव शामिल हैं। घायलों ने बताया कि अरविंद यादव का मवेशी उनके खेत में गया था फसल चरने को लेकर वे उन लोगों को शिकायत किए थे। उसके बाद अरविंद यादव ,जद्दु यादव, जीबु यादव और विपिन यादव टांगी, फरसा, लोहे का रड लेकर आया और नशे में धुत होकर घर में घुसकर जमकर मारपीट करने लगा। जब तक स्थानीय लोग पहुंच पाते तब तक वे लोग भाग गए। इधर घायल द्वारा सभी के खिलाफ थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
0 Response to "खेत में मवेशी जाने की शिकायत करने पर तरीन लोगों को किया जख्मी"
Post a Comment