
नप कार्यालय में शोशल डिस्टेसिंग की उड़ी धज्जियां
Friday
Comment
नप कार्यालय में शोशल डिस्टेसिंग की उड़ी धज्जियां
जमुई। आकाश राजशुक्रवार को हंगामे के दौरान नप कार्यालय और मुख्य द्वार पर भारी भीड़ जमा हो गई। भीड़ की बानगी ऐसी कि सोशल डिस्टेसिंग के पालन की धज्जियां पूरी तरह उड़ गई। जैसे तैसे विभिन्न वार्डों से जमा होकर लोग हंगामा कर रहे थे। लोगों के पास
न ग्लव्स और न मास्क ही लगा था।
हंगामे के दौरान वरीय अधिकारियों को देख नप के सफाई कर्मी भी अपने आपको नहीं रोक पाए। सफाई से जुड़े कर्मियों ने भी वरीय अधिकारी को ईओ जनार्दन वर्मा के बारे में खूब खरी खोटी सुनाई। सफाई कर्मियों ने कहा कि कोरोना के इस महामारी में वे लोग बिना मास्क और ग्लव्स का ही सफाई का कार्य कर रहे हैं। अबतक उन्हें सुरक्षा से संबंधित कोई उपकरण भी उपलब्ध नहीं कराया गया है। समय पर वेतन भी नहीं दिया जाता है। कर्मी नप के प्रधान लिपिक की भी कई शिकायतें सुनाई। कर्मियों की शिकायत सुनने के बाद एसडीएम ने नप के प्रधान लिपिक त्रिपुरारी ठाकुर को मास्क और ग्लव्स जल्द मुहैया कराने का निर्देश दिया। इधर मुख्य पार्षद रेखा देवी ने कहा कि गरीब वर्ग के लोगों का राशन कार्ड न बनकर अमीर लोगों का राशन कार्ड बना है। अगर जल्द इसमें सुधार नहीं हुआ तो डीएम से भी इस मामले में मिला जाएगा और शिकायत की जाएगी।
एसडीएम लखीन्द्र पासवान ने बताया कि जीविका द्वारा सर्वे का कार्य किया गया था। ईओ को निर्देश दिया गया है कि जो सही लोग हैं और लाभुक होने लायक हैं उनका नाम सर्वे में जोड़ा जाय ताकि गरीब लोगों को लाभ मिल सके।
0 Response to "नप कार्यालय में शोशल डिस्टेसिंग की उड़ी धज्जियां"
Post a Comment