
लॉक डाउन में बिना गाड़ी चलाए देना पड़ रहा है रोड टैक्स
Wednesday
Comment
लॉक डाउन में बिना गाड़ी चलाए देना पड़ रहा है रोड टैक्स और मासिक किस्त
जमुई। आकाश राजलॉक डाउन में वाहन मालिकों को गाड़ी में क्या ब्रेक लगा लगता है उनके जीवन में ही ब्रेक लग गया है। 62 दिन से वाहन मालिक के छोटे बड़े वाहन दरवाजा की शोभा बढ़ा रहा है या कहीं अन्य जगहों पर खड़ा कर दिख रहा है। उसके बाद भी वाहन मालिक को जहां रोड टैक्स, इन्सोरेस, फिटनेश, प्रदुशन, रोड सेफ्टी टैक्स इस सब का समय सीमा समाप्त हो रही है उसका चिंता वाहन मालिक को परेशान कर रहा है।
फलान्सर किस्त व उसका सूद वाहन मालिक को सता रहा है। स्टॉफ का मासिक वेतन से वाहन मालिक परेशान चल रहा है। वाहन मालिक राणा संजय सिंह ने बताया कि जब हम गाड़ी रोड पर परिचालन किए ही नहीं तो फिर रोड टैक्स और अन्य खर्च का भुगतान क्यों करें। उन्होंने सरकार से मांग की है कि जब वाहन परिचालन हुआ ही नहीं तो उसका समय अवधि बढ़ा दिया जाए।
पवन साह ने बताया कि कर्ज लेकर वाहन को खरीदें लेकिन लक साथ नहीं दिया और कुछ ही दिनों में कोरोना बीमारी के कारण लॉक डाउन हो गया। जिसके कारण काफी परेशानी को सामना करना पड़ रहा है। परिचालन नहीं होने पर आर्थिक भार वाहन मालिकों पर हो रहा है। यह भी एक छोटा उद्योग है इसकी भारपाई नहीं होने पर वाहन मालिक को आर्थिक मंदी की दौड़ से गुजरना पड़ेगा।
संजय वर्मा ने बताया कि सरकार को अविलम्ब निति को स्टष्ट करना चाहिए। ताकी हम वाहन मालिक को आर्थिक तंगी से नहीं गुजरें । इस पर अविलम्ब विचार कर निति स्टष्ट करें।
अशोक साह ने बताया कि वाहनों पर ब्रेक क्या लगा वाहन मालिक व चालकों का सुख और चैन ही छिन गया है। उन्होंने बताया कि उनकी गाड़ी बंद है वही खर्च बदस्तूर जारी है। रखे रखे गाड़ियां खराब हो रही है तथा जंग लग रहा है। वाहनों पर ब्रेक लगने से उनकी आर्थिक कमर टूटी है बल्कि पूरी तरह से चरमरा गई है ।
वहीं चालक रमेश ने कहा कि हमलोगों की वेतन तो काफी कम होता है बख्सीस के पैसे से सारा परिवार खुशहाली से रहते है। लेकिन भगवान ने हमलोगों के साथ नाइंसाफी किया है और हमलोग पूरे परिवार भूखे रहने को विवश है।
0 Response to "लॉक डाउन में बिना गाड़ी चलाए देना पड़ रहा है रोड टैक्स "
Post a Comment