
लॉकडाउन अवधि की फीस माफ करने को लेकर अभिभावकों
Wednesday
Comment
लॉकडाउन अवधि की फीस माफ करने को लेकर अभिभावकों ने किया विरोध प्रदर्शन
जमुई। झाझा। आकाश राजलॉकडाउन अवधि की फीस जमा करने के मुद्दे को लेकर केंद्रीय विद्यालय के प्रवेश द्वार के समक्ष अभिभावकों ने विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी के नाम संप्रेषित पत्र के माध्यम से भारत सरकार से मांग की गई कि झाझा क्षेत्र के अति पिछड़ा होने तथा कोरोना संक्रमण काल की बात को ध्यान में रखते हुए लाकडाउन अवधि की स्कूल फीस माफ की जाय। अभिभावकों यथा बिंदु कश्यप आदि ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण देश में जारी लाकडाउन के चलते निम्न मध्यम वर्गीय तथा मजदूर किस्म के परिवार के लोगों के समक्ष भीषण समस्या पैदा हो गई है। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार को एक तिमाही अवधि की फीस माफ करने के विषय पर सोचना चाहिए। अभिभावक संतोष सिंहा, सत्येंद्र पासवान आदि ने कहा कि हमारे बच्चों की फीस माफ तथा फीस जमा नहीं होने की स्थिति में यदि उनका नाम काटा जाता है तो उनका भविष्य चौपट हो जाएगा। मौके पर दिलीप शर्मा, अरूण पासवान, रामाशीष राय, दीपक चौधरी, शिवकुमार साव, बिनोद कुमार, नंदलाल यादव, सुमन विश्वकर्मा, गौरव, राहुल आदि थे ।
0 Response to "लॉकडाउन अवधि की फीस माफ करने को लेकर अभिभावकों"
Post a Comment