-->
आंधी तूफान ने बिजली आपूर्ति को किया ठप

आंधी तूफान ने बिजली आपूर्ति को किया ठप

आंधी तूफान ने बिजली आपूर्ति को किया ठप
विभाग के कर्मी और मजदूर लगे हैं काम पर
करीब 6 बजे शाम शहर में पूर्ण रुपेण बिजली हुआ चालू

विभाग को लगा दस लाख का चूना
शहर के अलावा प्रखंडों में बिजली आपूर्ति रही प्रभावित
बिजली आपूर्ति लगातार ठप रहने के कारण उपभोक्ता रहे परेशान
जमुई। आकाश राज
मंगलवार की रात आए आंधी तूफान के कारण जिले की बिजली व्यवस्था ठप हो गई है। विभाग के अधिकारी और कर्मचारी लगातार अपने कार्य में लगे हुए थे उसके बाद भी शहर सहित जिले में विद्युत आपूर्ति बाधित रही। 14 घंटे बाद शहर के एक दो इलाके में बिजली आपूर्ति कुछ क्षण के लिए चालू तो हुआ था लेकिन फिर वह बंद हो गया। बिजली नहीं रहने के कारण लोगों को सवेरे से पानी के लिए काफी फजीहत उठानी पड़ी। शहर के कुछ घरों में बुधवार को कुछ घंटे तक टंकी का पानी चला पर ग्यारह बजे के बाद पेयजल समस्या भी उत्पन्न हो गयी। घरों के छतों पर लगे टंकी में पानी समाप्त हो गया। नतीजतन लोगों को चापाकलों से पानी लेना पड़ा। लगातार बिजली गुल रहने के कारण बिजली विभाग को लोग कोसते नजर आये। पानी के अभाव में खाना बनाने में भी महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। शहर में लोग पानी के अभाव में स्नान भी नहीं कर पाए। शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति लगातार 18-20 घंटे तक ठप रही।
जिले में10 लाख रुपये की हुई है विभाग की क्षति
आंधी तूफान के कारण बिजली विभाग को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार शर्मा ने बताया कि जिले में बिजली विभाग को काफी नुकसान पहुंचा है। जिले में 60 पोल गिर गया, 60 ब्रैकेट भी टूट गया है, 50 जगहों से अधिक जगहों पर तार व पोल पर पेड़ गिर जाने के कारण पूरे जिले की बिजली आपूर्ति प्रभावित हो गयी है। उन्होंने बताया कि जमुई शहर में एक सौ पचास मानव बल और बाहर के मजदूर आंधी तूफान के बाद रात से ही लगे हुए हैं।
वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी ढ़ाई सौ मानवबल व बाहर के मजदूर युद्धस्तर पर काम में लगे हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार की रात के आंधी और तूफान ने बिजली विभाग को 10 लाख रुपये की क्षति पहुंचाई है। काफी जगहों पर तार पर मोटे मोटे पेड़ गिर जाने के कारण मजदूरों से पेड़ कटाई करवाया गया। 2020 में सबसे अधिक क्षति मंगलवार की रात आयी आंधी तूफान से हुआ है।

0 Response to "आंधी तूफान ने बिजली आपूर्ति को किया ठप"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article