-->
घरों में अदा किया गया अलविदा जुमे की नमाज

घरों में अदा किया गया अलविदा जुमे की नमाज

घरों में अदा किया गया अलविदा जुमे की नमाज

जमुई। आकाश राज
लॉक डाउन में पवित माह रमजान का अलविदा जुमे मुस्लिम भाईयों ने अपने-अपने घरों में अदा किया। कोरोना वायरस को लेकर लगभग दो माह से पूरे देश में लॉक डाउन लगा हुआ है। इस लॉक डाउन में ही मुस्लिम समाज का पवित्र माह रमजान शुरू होकर अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। इस दौरान लोग अपने-अपने घरों पर ही रहकर अल्लाह की इबादत करते आ रहे थे ताकि कोरोना महामारी जैसी बीमारी को हराया जा सके। वहीं रमजान के अलविदा जुमा में भी लोग मस्जिदों का रूख नहीं कर अपने-अपने घरों में ही जुमा की नमाज अदा किया। साथ ही मुस्लिम भाईयों ने सोशल डिस्टेसिंग का भी पालन किया। लॉक डाउन होने के कारण लोग मस्जिद तो नहीं गए लेकिन अलविदा जुमा की तैयारी सुबह से ही देखने को मिल रही थी। लोग सुबह से ही कुर्ता-पैजामा और ईत्र लगाकर अजान होने का इंतजार कर रहे थे, जैसे ही मस्जिदों में अजान हुआ वैसे ही लोग अपने-अपने घरों में अलविदा का नमाज अदा करने की तैयारी में जुट गए। घरों में मौजूद सभी लोग अपना-अपना जानेमाज लेकर लगाया। साथ ही किसी घर में पिता तथा कहीं पुत्र द्वारा इमामत किया गया किया गया। वहीं उलेमा द्वारा बताया गया कि रमजान के इस पाक महीने में कुरान को अल्लाह ने जमीन पर मनुष्य की भलाई के लिए उतारा और इसके माध्यम से मानवता को मार्गदर्शन और प्रशिक्षण मिला। इस लिहाज से इस महीने को प्रशिक्षण का महीना भी कह सकते है। संपूर्ण एक महीना रोजा रख कर दुनियाभर के मुसलमान एक तरह से साल के अन्य 11 महीना खुद को इस ब्रहृांड के मालिक की इच्छा के अनुसार जिंदगी बिताने के लिए प्रशिक्षित करते है। वह इस महीने में आत्मदर्शन करते हैं। वे उन सभी बुरी बातों से बचते हैं जो साल के अन्य महीनों में करते आते है।
कोरोना से निजात के लिए मांगा गया दुआ :
रमजान के अलविदा जुमा में मुस्लिम समाज के लोगों ने कोरोना जैसी महामारी से निजात के लिए दुआ मांगा। लोगों ने मोहल्ला, पंचायत, प्रखंड, जिला, सूबे के साथ पूरे देश भर के लोगों के लिए इस माहमारी से निजात पाने के लिए दुआ किया। इस अवसर पर लोगों ने कहा कि हर हाल में देश के सभी लोग मिलकर कोरोना को हराने का काम करेंगे। अलविदा नमाज के बाद लोगों ने कुरात शरीफ का भी तिलावत किया। लोगों ने कहा कि हम सभी लोग सरकार के द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार कार्य कर रहे है। साथ ही सोशल डिस्टेसिंग के साथ घरों में ही इबादत किया जा रहा है।

0 Response to "घरों में अदा किया गया अलविदा जुमे की नमाज"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article