-->
लॉक डाउन में भी ईद की हुई जमकर खरीददारी

लॉक डाउन में भी ईद की हुई जमकर खरीददारी

लॉक डाउन में भी ईद की हुई जमकर खरीददारी
जिले के विभिन्न बाजारों में दिखा भीड़ का नजारा

जमुई। आकाश राज
ईद रविवार या सोमवार को होने की उम्मीद जताया जा रहा है। ईद को लेकर शहर का बाजार पूरी तरह चहल-पहल नजर आ रहा था। हालांकि जिला प्रशासन द्वारा दुकान खोलने का समय निर्धारित किया है जो सुबह 10 से 4 बजे शाम ही है। लोग इतने ही समय में अपने-अपना जरूरी समान लेने के लिए बाजार में नजर आ रहे थे। हालांकि ईद को लेकर अधिकांश कपड़े और रेडिमेड की दुकानें गुलजार नजर आ रही थी। दूर-दराज के लोग सुबह ही अपने घर से चलकर बाजार पहुंच जा रहे थे ताकि समय पर पहुंच कर अपने जरूरत का समान ले सकें। लोगों का कहना था कि इस बार ईद पूरी धुमधाम से तो नहीं मनाया जाएगा लेकिन मुस्लिम समाज के लिए यह सबसे बड़ा त्योहार है। हालांकि इस साल लोग बस जरूरत ही समान लेने में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे है। हालांकि फिर भी शहर के बाजार शुक्रवार को काफी गुलजार नजर आ रहा था। इस दौरान दुकानदार ग्राहकों को सोशल डिस्टेसिंग का भी पाठ पढ़ा रहे थे। वहीं सेवई और फल के दुकान पर भी लोग नजर आ रहे थे। कुल मिलाकर ईद की तैयारी में लोग जुट नजर आ रहे थे।

0 Response to "लॉक डाउन में भी ईद की हुई जमकर खरीददारी"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article