
23 मई से 30 तक 9 बजे से 2बजे तक बंद रहेगी बिजली
Friday
Comment
23 मई से 30 तक 9 बजे से 2बजे तक बंद रहेगी बिजली
जमुई। आकाश राजशहर के तीन जगहों पर बिजली विभाग के द्वारा कार्य किए जाने को लेकर शहर में 23 मई 30 तक यानी एक सप्ताह तक 9बजे से 2 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी । कार्यपालक अभियंता परियोजना के लोकनाथ ने बताया कि शहर में आए दिन जर्जर तार टूटते रहता है जिसके कारण आम लोगों को काफी परेशानी झेलना पड़ता है। इसलिए परियोजना के द्वारा शहर के कई भाग में परियोजना के द्वारा काम कराया जा रहा है। जिसमें कॉवर तार व पोल शहर के हर जगहों पर लगाया जा रहा है जिसके लिए एक सप्ताह तक 9 बजे से लेकर 2 बजे तक शहर के महिसौड़ी से महाराजगंज और कचहरी चौक, पाठन चौक, महाराजगंज से थाना चौक तक की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। उन्होने कहा कि बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बिजली विभाग ने कमर कस ली है। शहर के इन जगहों पर हो रही परेशानी को दुरुस्त करने के लिए विभाग के वरिए अधिकारी ने सात दिनों तक 6 घंटों तक बिजली आपूर्ति बाधित कर पोल तार को दुरुस्त करने का काम करेगी । परियोजना के कार्यपालक ने शहर के लोगों से आग्रह किया कि सुबह 9 बजे से पहले घर का सारा काम काज कर लें। जिससे कोई तरह का दिक्कत नहीं होगा।
0 Response to "23 मई से 30 तक 9 बजे से 2बजे तक बंद रहेगी बिजली "
Post a Comment