
मारपीट में दो घायल
Wednesday
Comment
मारपीट में दो घायल
जमुई । खैरा। आकाश राजजमुई जिले के खैरा प्रखंड के कैंडीह गांव में जमीनी विवाद को लेकर मंगलवार की देर रात में मारपीट हो गई जिसमें दोनों पक्ष से एक एक व्यक्ति घायल हो गए । प्रथम पक्ष के उदय सिंह ने खैरा थाना में दिए आवेदन में बताया है कि मैं मंगलवार की रात में खाना खाकर सोने के लिए जा रहे थे कि अचानक गांव के ही वकील सिंह नरेश सिंह परशुराम सिंह एवं एक महिला लाठी डंडा लेकर मेरे घर पर आया और गाली गलौज करते हुए मेरे साथ मारपीट करने लगा जिससे कि मेरा सर फट गया और मेरी हाथ भी टूट गई और मैं जख्मी होकर गिर पड़ा। इस मारपीट के दौरान दूसरे पक्ष के परशुराम सिंह भी घायल हो गए मारपीट में हल्ला होने पर गांव के बहुत लोग दौड़े और बीच-बचाव किया तब मामला शांत हुआ। इस मारपीट के संबंध में दोनों पक्ष के लोगों ने खैरा थाना में एक लिखित आवेदन दिया है। दोनों पक्ष के घायल का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा में करवाया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
0 Response to "मारपीट में दो घायल"
Post a Comment