-->
डीएम व एसपी ने आइसोलेशन सेंटर का किया निरीक्षण

डीएम व एसपी ने आइसोलेशन सेंटर का किया निरीक्षण

डीएम व एसपी ने आइसोलेशन सेंटर का किया निरीक्षण

जमुई। आकाश राज
खैरा-कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर खैरा में बनाए गये  आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण बुधवार को डीएम धर्मेंद्र कुमार एवं एसपी इनामुल हक मेगनु ने किया। डीएम व एसपी ने  खैरा प्रखंड के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय, आदर्श मध्य विद्यालय, खेल भवन एवं बाघा खांड उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बनाये गये ।आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण किया । यहां सेंटर में क्वारंटाइन किए गए ग्रामीणों से जानकारी ली रहने व खाने की जानकारी ली ग्रामीणों से किसी भी तरह की परेशानी की जानकारी ली। सेंटर पर तैनात कर्मियों से व्यवस्था के बारे में पूछताछ की अधिकारियों ने बनाए गए भोजन को देखा और सेंटर पर तैनात कर्मियों को निर्देश दिया कि क्वारंटाइन किए गए ग्रामीणों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए क्वारंटाइन किए गए ग्रामीणों को 14 दिनों तक रहने की सलाह दी। कहां की कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने का यही एकमात्र उपाय है। डीएम ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर खैरा प्रखंड को रेड जोन रखा गया है। सीमाओं को सील कर दी गई है। सीमाओं पर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। एसपी ने बताया कि लाॅक डाउन को सख्ती से अनुपालन स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा कराया जा रहा है। वाहनों की सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है।

0 Response to "डीएम व एसपी ने आइसोलेशन सेंटर का किया निरीक्षण"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article