
जमुई में कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या में हुई 15
Wednesday
Comment
जमुई में कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या में हुई 15
मंगलवार की देर रात कोरोना संक्रणम एक नये मरीज की हुई पुष्टिनये कोरोना संक्रमण मरीज झाझा प्रखंड के चितोचक है रहने वाले
97 लोगों का रिपोर्ट आना है अभी बाकी
जमुई। आकाश राज
जमुई में कोरोना संक्रमण मरीजों की कुल संख्या 15 तक पहुंच गई है। मंगलवार की देर रात स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम सुधांशु नारायण लाल ने एक नये संक्रमण मरीज की जानकारी होने की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि उक्त मरीज झाझा प्रखंड के चितोचक गांव निवासी है। इससे पूर्व जिला में कुल 14 कोरोना संक्रणम मिले थे जिनका इलाज गिद्धौर के आईसोलेशन वार्ड में किया जा रहा है। बताया जाता है कि जिले के खैरा प्रखंड के एक गांव में जो सबसे पहला कोरोना संक्रमण मरीज मिला था। उस मरीज के साथ कुल 13 लोग मुंबई से जमुई और बांका आये थे। जिसमें तीन लोग बांका के निवासी थे जबकि 10 लोग झाझा प्रखंड के चितोचक निवासी थे। जिले का पहले संक्रमण मिलने वाले चितोचक पहुंचे सभी 10 लोगों को सैंपल पटना जांच के लिए भेजा गया था। जिसमें से सात लोगों का पहले से ही कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आ चुका था। वहीं मंगलवार की रात उन्हीं लोगों में एक और लोग का कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। वहीं डीपीएम ने बताया कि जिले से अब तक 700 सैंपल जांच के लिए पटना भेजा जा चुका है। जिसमें 603 लोगों का रिपोर्ट आ चुका है। वहीं 15 लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया जबकि 586 लोगों का रिपोर्ट निगेटिव आया है। वहीं 97 लोगों का रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
दहशत में जी रहे है जिले वासी :
लगातार जिले में बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण मरीज से जिले वासी दहशत में जी रहे है। वहीं जिले में लगातार प्रवासियों का भी आना लगा हुआ है। प्रत्येक दिन जिलेवासी भेज गए सैंपल रिपोर्ट का इंतजार करते है ताकि कोरोना का मरीज नहीं मिले, लेकिन लगातार कोरोना संक्रमण मरीजों की वृद्धि होने के कारण लोग दहशत में है। हालांकि लगातार चल रहे लॉक डाउन में थोड़ा राहत आने के बाद बाजारों में लोगों की भीड़ दिखी गई है लेकिन सभी लोग अपने-अपने स्तर पर पूरी सावधानी बरत रहे है ताकि कोरोना के चपेट में न आ सके।
0 Response to "जमुई में कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या में हुई 15"
Post a Comment