-->
इसको ने गरीबों के बीच बांटा राहत सामग्री

इसको ने गरीबों के बीच बांटा राहत सामग्री

इसको ने गरीबों के बीच बांटा राहत सामग्री 

जमुई।  आकाश राज
इफको के सहयोग से नेहरू किसान कल्ब टस्ट बुकार जमुई ने मुंगेर जिला के तारापुर अनुमंडल के मुख्य मार्ग सुल्तानगंज-तारापुर SH के असरगंज एवं रणगांव , तारापुर-देवघर NH333 के रामपुर, प्रखंड-संग्रामपुर जगहों पर प्रवासी श्रमिकों के आगमन एवं quarantine center को प्रस्थान के लिए बनाये गये ट्रांजिट स्टेशन के तीन लोकेशन पर प्रवासी श्रमिक एवं कोरोना योद्धाओं को 650 लंच पैकेट विटामिन-सी की गोलियां, मास्क, साबुन,पानी की बोतल वितरण किया गया । इस वितरण में तारापुर  अनुमंडल के शीर्ष पदाधिकारी SDO, ADM, DySP, DCLR के साथ स्थानीय सहकारिता एवं पंचायत स्तर के प्रतिनिधिगण  इफको के क्षेत्रीय प्रबंधक विनय कुमार कर्ण नेहरू किसान कल्ब टस्ट के सचिव नंदलाल सिंह भी उपस्थित रहे । पदाधिकारियों द्वारा इफको  एवं नेहरू किसान कल्ब टस्ट बुकार जमुई की प्रवासी  जनों के  मदद हेतु किए जा रहे प्रयास की सराहना किया गया ।

0 Response to "इसको ने गरीबों के बीच बांटा राहत सामग्री "

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article