
नाबालिक लड़की हुई लापता खैरा थाना
Thursday
Comment
नाबालिक लड़की हुई लापता
खैरा थाना लिखित आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार
जमुई । खैरा। आकाश राजहरदीमोह गांव से एक नाबालिग लड़की ढाई महीनों से लापता होने का मामला प्रकाश में आया है। गुरुवार को लड़की के पिता खैरा थाना पहुंचकर अपनी पुत्री की लापता होने का आवेदन देकर ढूंढने की गुहार पुलिस से लगाया है । उन्होंने आवेदन में बताया है कि मेरी पुत्री काल्पनिक सुमन कुमारी ढाई महीने पहले घर से बिना कुछ बताए निकल गई थी । हम लोगों ने काफी खोजबीन किए मगर उसका कुछ भी पता नहीं चल पाया। 14 मई को रात्रि 9 बजे अचानक मेरे मोबाइल पर फोन आया तो मेरी बेटी बोल रही थी कि एक कमरे में बंद करके रखे हुए हैं। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है। थानाध्यक्ष सीपी यादव ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज की गई है और पूरे घटना की छानबीन किया जा रहा है।
0 Response to "नाबालिक लड़की हुई लापता खैरा थाना"
Post a Comment