प्रवासियों की असुविधा पर उग्र हुए ग्रामीण, किया सड़क जाम
ग्रामीणों ने किया नारेबाजी
जमुई। खैरा। आकाश राज

गोपालपुर गांव के महादलित परिवार के लोगों एवम प्रवासियों ने खैरा गरही मुख्य मार्ग के गोपालपुर चौक पर बुधवार के दोपहर में जाम कर दिया जिससे कि मुख्य मार्ग बाधित हो गया और इसके कारण लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा। प्राप्त जानकारी के अनुसार गोपालपुर महादलित परिवार के लगभग डेढ़ दर्जन से भी अधिक प्रवासी पश्चिम बंगाल के कोलकाता से आए और मध्य विद्यालय गोपालपुर में प्रवेश कर रहने लगे। इस दो-तीन दिन में लोगों को सरकार की ओर से किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं दी गई जब इसकी शिकायत प्रवासियों ने अपने परिजनों से किया तो पूरे ग्रामीण यह जानकर उग्र हो गए और मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। सूचना पाकर खैरा के प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ अब तुल्य कुमार आर्य एवं थाना अध्यक्ष सीपी यादव अपने दल बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे । ग्रामीणों ने पदाधिकारी से प्रवासियों के साथ सुविधा नहीं दिए जाने की शिकायत किया। इस पर पदाधिकारी ने कहा कि इन सब का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है और जब रजिस्ट्रेशन होगा तो प्रशासन की ओर से इन्हें निर्धारित सभी सुविधाएं दी जाएगी और स्वास्थ्य की जांच करा कर इन्हें 14 दिनों के बाद सेंटर से मुक्त कर दिया जाएगा।

पदाधिकारियों के इस अश्वासन से ग्रामीणों ने जाम को हटा लिया। यहां यह जानकारी दें कि जाम टूटने के बाद पदाधिकारी इन सभी प्रवासियों को रजिस्ट्रेशन हेतु निर्धारित स्थान पर ले गए।
0 Response to "प्रवासियों की असुविधा पर उग्र हुए ग्रामीण, किया सड़क जाम"
Post a Comment