
छत से गिरकर 8 वर्षीय बच्चे की मौत
Monday
Comment
छत से गिरकर 8 वर्षीय बच्चे की मौत
जमुई। आकाश राजजमुई जिला के चकाई प्रखंड के गजही पंचायत अंतर्गत सोने गांव में एक 8 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। गर्मी अधिक होने के कारण मृतक बीरू परिजनों के साथ रात में छत पर सोया था । बीरू देर रात शौच करने के लिए उठा था। रात के अंधेरे में छत से वह नीचे जा गिरा। परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए चतरो ले गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
0 Response to "छत से गिरकर 8 वर्षीय बच्चे की मौत"
Post a Comment