-->
56 कार्टून बिदेशी शराब बरामद

56 कार्टून बिदेशी शराब बरामद

56 कार्टून बिदेशी शराब बरामद

जमुई।  आकाश राज

चकाई पुलिस ने सरौन चेकनाका पर आम लदी पिकअप वाहन से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। साथ हीं वाहन चालक को भी गिरफ्तार किया है। इस संबंध में चकाई थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया की गुप्त सूचना मिली थी कि पिकअप वाहन संख्या बीआर 31जीए 9397 से विदेशी की तस्करी की जा रही है। इसी आधार पर  एसआई बीडीओ किस्कु, मदन पासवान एवं जिलाबल के साथ एक टीम गठित की गयी। जिसके बाद मंगलवार सुबह 4 बजे के करीब बिहार झारखंड सीमा स्थित चकाई गिरिडीह मुख्यमार्ग चकाई थाना क्षेत्र के सरौन चेकनाका पर उक्त वाहन को रोककर जब तलाशी ली गयी तो वाहन पर आम के कैरेट के नीचे छिपाकर रखे गये 56 कार्टन में 750 एमएल की 672 बोतल विसकी विदेशी शराब बरामद की गयी। जिसके बाद वाहन चालक बबलू कुमार पिता पुनीत महतो ग्राम केवटा दलसिंहसराय को गिरफ्तार किया गया। श्री तिवारी ने बताया कि चालक से पूछताछ में बताया कि शराब पश्चिम बंगाल के आसनसोल से बिहार के समस्तीपुर ले जाई जा रही थी। पुलिस को भनक नहीं लगे इसके लिए शराब की कार्टन के ऊपर आम का कैरेट सजाकर रखा गया था।
वहीं दुसरी ओर लक्ष्मीपुर में  महुआ शराब के साथ एक कारोबारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जब्त शराब की मात्रा लगभग दस लीटर बताया जाता है। कारोबारी का बाईक भी पुलिस ने किया जब्त। गिरफ्तार व्यक्ति लक्ष्मीपुर के लत्ता गांव का निवासी बताया जाता है।


0 Response to "56 कार्टून बिदेशी शराब बरामद"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article