
लायंस क्लब ने दरिमा गांव में 60 विधवा महिलाओं को बांटे सामग्री
Thursday
Comment
लायंस क्लब ने दरिमा गांव में 60 विधवा महिलाओं को बांटे सामग्री
खैरा-लायंस क्लब के द्वारा खैरा प्रखंड क्षेत्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय दरिमा गांव में कोरोना महामारी के मद्देनजर गरीब एवं निर्धन 60 विधवाओं परिवारों को राहत सामग्री बांटी गई । राहत सामग्री में आलू , चावल , दाल , साबून बिस्किट, मार्क्स आदि चीजों का वितरण किया गया । राहत सामाग्री पाकर महिलाओं ने लायंस क्लब के सदस्यों को काफी धन्यवाद देते हुए कहा कि आज तक यहां के स्थानीय प्रतिनिधि या पदाधिकारी कोई भी हम लोगों का शुद्धि लेने वाला नहीं था । लायंस क्लब के अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि लायंस क्लब के द्वारा जरूरतमंद लोगों के बीच लगातार राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है साथ ही साथ बाजार एवं ग्रामीण इलाकों में कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव को लेकर सेनीटाइज का कार्य लगातार एक महीने से किया जा रहा है । लाॅक डाउन के कारण गरीब परिवारों को राहत पहुंचाने के लिए दृढ़ संकल्पित है । अगर कोई ऐसा भी व्यक्ति जो भूखे रह रहे हैं वह तुरंत लायंस क्लब सदस्यों से संपर्क करें । वही श्रीकांत केसरी, अंकित केसरी, बबलू सिंह, राजेश सिंह , अरुण रंजन, मुकेश यादव, अनिल यादव आदि थे।
0 Response to "लायंस क्लब ने दरिमा गांव में 60 विधवा महिलाओं को बांटे सामग्री"
Post a Comment