-->
निवास बने भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री रोहित बने मीडिया प्रभारी

निवास बने भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री रोहित बने मीडिया प्रभारी

निवास बने भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री रोहित बने मीडिया प्रभारी 

जमुई। आकाश राज
पाटी के शिष नेताओं के द्वारा  जमुई महिसोडी चौक निवासी निवास वर्मा उर्फ निशी भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री एवं रोहित कुमार शर्मा को  मीडिया प्रभारी  बनाया गया। युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अभय यादव ने बताया कि निवास बर्मा ओर रोहित शर्मा कोई काम की जिम्मेवारी, निष्ठा पुर्व इमानदारी एवं मजबूती से काम करते आ  रहे हैं।  इसलिए इन पर पाटी ने बहुत जिम्मेदारी के साथ पाटी का दायित्व दिया है। उन्होंने कहा कि द्वार नेता जमुई जिले के ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़ने का काम करेंगे और  भाजपा युवा मोर्चा को मजबूत बनायेंगे। भाजपा नेता पूर्व विधायक अजय प्रताप सिंह , जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह , शंकर प्रसाद साह,  भास्कर सिंह, युवा अध्यक्ष अभय यादव, कुणाल सिंह  ने द्वार नेताओं को बधाई दिया है।
द्वार नेताओं ने पार्टी के  बड़े अधिकारी के प्रति में आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें इस लायक पार्टी के बड़े नेताओं ने समझा मैं उस पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा। निवास बर्मा और रोहित शर्मा को मनोनीत होने पर समाज सेवी जदयू के युवा जिला उपाध्यक्ष पवन साह ने अंग वस्त्र दे कर दोनों को सम्मानित किया  और पवन साह ने कहा निशी और रोहित मेरे छोटे भाई समान है। काफी मेहनती दोनों युवा है । जमुई जिले के युवाओं को इन दोनों पर गर्भ हैं। भाजपा युवा मोर्चा में मनोनीत होने पर महिसोङी मुहल्लेें में  खुशी का माहौल देखा जा रहा है। पप्पू पासवान ने कहा  दोनों मेहनती इमानदारी से संगठन को मजबूत कर आगे ले जायेंगे । निशी बर्मा ने कहा पवन साह मेरे बडे भाई के समान है मैं इनको आभार व्यक्त करता हू। आज जो हमे यह सम्मान महिसोङी चौक पर मिला है वह यहाँ के युवाओं का मान सम्मान बढा हे में यहां के युवाओं को आभार व्यक्त करता हूं।
गुड्डू सिन्हा ने कहा युवाओं को इनके ऊपर गर्भ हैं दिन भर बधाई देने वाले का ताता लगा हुआ था बधाई देने वाले राजू सिंह, घंटी साह, चंदन बर्मा, रंजीत वर्णवाल, बिबेक यादव , उत्तम कुमार, जीतू सिंह, अमन शर्मा, बबन साह, अभिषेक , बिट्टू साह, पूर्व  अनील साह, महेश ठाकुर, कुमार कुंदन मंडल, सोने कुमार  चंदन कुमार, दिनेश पासवान, परवीन कुमार, बिट्टू पासवान एवं सभी युवा साथी मौजूद थे।

0 Response to "निवास बने भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री रोहित बने मीडिया प्रभारी "

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article