
खैरा क्षेत्र में 4 कोरोला पॉजिटिव
Thursday
Comment
खैरा क्षेत्र में 4 कोरोला पॉजिटिव मिला
खैरा में कोरोना फिर पसारा पॉव
खैरा क्षेत्र में दहशत
जमुई । खैरा। आकाश राज
खैरा थाना क्षेत्र में कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर पांव पसारना शुरू कर दिया है। भिमाईंन पंचायत के चौकीटॉड गांव में तीन व्यक्ति में कोरोना के पॉजिटिव होने की खबर ने खैरा थाना के विभिन्न गांव के ग्रामीणों को दहशत में डाल दिया है । प्रशासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के कोरोना सेंटर आदि में लोगों को बार-बार सावधानी बरतने सुरक्षित रहने की अपील के बाद भी पॉजिटिव होने की खबर से लोग भयभीत हो गए हैं । कोरोनाईन सेंटर में प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था लगातार चुस्त रखी गई है। स्थानीय लोग भी सेंटर से बराबर दूरी बनाकर रह रहे है। इसी प्रकार थाना क्षेत्र के महुली गांव में भी एक व्यक्ति के संक्रमण होने की खबर प्राप्त हुई है यहां यह बता दें कि पूरे जमुई जिला क्षेत्र में सर्वप्रथम कागेश्वर पंचायत के कोडबाडीह गांव में एक व्यक्ति के संक्रमित होने की खबर ने जिले वासियों को स्तब्ध कर दिया था । ग्रामीण क्षेत्रों में लॉक डॉन के नियमों के पालन सही से नहीं हो रहा है।
0 Response to "खैरा क्षेत्र में 4 कोरोला पॉजिटिव "
Post a Comment