-->
मलयपुर इलाका में नहीं थम रहा बालू का अवैध उत्खन्न, 5 ट्रक फिर जप्त

मलयपुर इलाका में नहीं थम रहा बालू का अवैध उत्खन्न, 5 ट्रक फिर जप्त

मलयपुर इलाका में नहीं थम रहा बालू का अवैध उत्खन्न, 5 ट्रक फिर जप्त 

जमुई । आकाश राज
बुधवार की रात एसडीपीओ रामपुकार सिंह  ने मलयपुर गांव में कुंदर की ओर से अवैध बालू लेकर आ रहे पांच ट्रकों को जप्त किया। गुरुवार की रात बरहट थानाध्यक्ष  अब्दुल हलीम ने ओवरलोड बालू लेकर जा रहे चार ट्रक को बाबा के ढ़ाबा के पास तथा एक ट्रक को पांड़ों से जप्त किया। इसके पूर्व 13 मई को मलयपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव से चार ट्रक व बाबा ढ़ाबा के पास से एक ट्रक को जप्त किया । इससे यह कयास लगाया जाता है कि अवैध बालू का उत्खन्न थाना क्षेत्र में किस कदर परवान चढ़ा है। इसके  बावजूद  अवैध उत्खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा।
क्या है मामला -
जिले में बालू की बंदोबस्ती बंद हो जाने के बाद अवैध बालू का उत्खनन चरम पर है। लखीसराय जिला का कुंदर घाट इसका मुख्य केंद्र बना हुआ है। मलयपुर के रास्ते दर्जनों ट्रक शाम होते ही कुंदर की ओर प्रवेश कर जाते हैं और रात में अवैध बालू लेकर  मलयपुर के रास्ते सहरसा, सुपौल के लिए निकल जाते हैं। इस अवैध कारोबार में बालू माफियाओं की मोटी कमाई होती है। सूत्र बताते हैं कि इस मोटी कमाई  का हिस्सा कई लोगों तक पहुंचता है जिस कारण बालू माफिया बेधड़क अपना कारोबार करते हैं।
ग्रामीणों ने दो ट्रक को रोका, नहीं पहुंचे कोई पदाधिकारी -
गुरुवार की रात कुंदर की ओर से अवैध बालू लेकर आ रहे दो ट्रक को कुछ ग्रामीणों ने रोक इसकी सूचना विभाग के अधिकारियों को दी  किंतु विभाग के अधिकारी नहीं पहुंचे। इस दौरान चालक वापस ट्रक को कुंदर की ओर ले गया  जबकि 1 दिन पूर्व ग्रामीणों की सूचना पर पांच ट्रक जप्त किया गया था।
कहते हैं थानाध्यक्ष -
इस संबंध में बरहट थानाध्यक्ष कहते हैं कि जप्त ओवरलोड ट्रक चालक के पास नवादा का चालान पाया गया जिसे जांच के लिए खनन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है।
कहते हैं खनन पदाधिकारी -
इस संबंध में खनन पदाधिकारी अनिल कुमार कहते हैं कि लखीसराय के कुंदर से बालू की निकासी होती है । इस संबंध में लखीसराय के एसपी से बात की गई है । जल्द ही छापेमारी  अभियान चलाया जाएगा।

0 Response to "मलयपुर इलाका में नहीं थम रहा बालू का अवैध उत्खन्न, 5 ट्रक फिर जप्त "

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article