
पति की सलामती के लिए महिलाओं ने रखा व्रत
Friday
Comment
पति की सलामती के लिए महिलाओं ने रखा व्रत
जमुई।आकाश राजजिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार को लाकडाउन के दौरान महिलाओं ने अपने सुहाग की सलामती के लिए वट सावित्री व्रत का अनुष्ठान किया। स्वामी विवेकानंद कॉलोनी के कुमारी टिवंकल, प्रतिमा कुमारी बताया कि उनके घर से वट-वृक्ष काफी दूरी पर है उसके बाद भी पूजा अर्चना करने वट वृक्ष के पास जाते हैं। राधा कुमारी, खुशबू कुमारी, रिमझिम कुमारी , पूजा कुमारी आदि ने कहा कि सोशल डिस्टेंशिग के साथ पूजा की गयी । एैसा ही हाल लगभग शहर के हर मुहल्ले में देखने को मिला। इस कारण हर साल पूरे शहर के चौक और मुहल्ले में लगे वट-वृक्ष के पास जहां महिलाए झुंड में पुजा करती थी ऐसी भीड़ देखने का नहीं मिली। कुछ महिलाएं जिनके घर के पास वटवृक्ष था उन्ही लोगों ने सोशल डिस्टेंसिग के साथ पूजा अर्चना की। बावजूद इसके कई स्थानों पर आस्था के साथ महिलाएं सुबह में ही सजधज कर वट वृ़क्ष की पूजा करने को सोशल डिस्टेंशिग के साथ निकली। शहर के कई स्थानों पर वट वृक्ष की महिलाओं ने अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए पूजा की । आभूषण एवं नये वस्त्र धारण कर महिलायें पूजा अर्चना करने को आयी थी।
धार्मिक अनुष्ठान और विधि-विधान के साथ महिलाओं ने वट वृक्ष की पूजा की। इस मौके पर महिलाएं अपने बाल में वट वृक्ष के पत्ते लगा रखी थी। पंखे भी वट वृक्ष को दिखाकर श्रद्धा एवं समर्पण के साथ पूजा कर रही थी। रोड़ी, अक्षत, चंदन, कपूर, धूप, सिंदूर एवं नारियल के अलावा फलों से पूजा अर्चना की जा रही थी। पूजा अर्चना करने के बाद महिलाओं ने गरीबों को दान पुण्य भी किया। पूरे दिन उपवास रखकर पति की सलामती एवं उन्नति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
0 Response to "पति की सलामती के लिए महिलाओं ने रखा व्रत"
Post a Comment