
पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान
Thursday
Comment
पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान
जमुई। खैरा। आकाश राजजमुई पुलिस अधीक्षक इनामुल हक मेगनू के निर्देश पर गुरुवार की सुबह खैरा गरही मुख्य मार्ग स्थित खैरा बाजार के समीप खैरा थाना पुलिस द्वारा संघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान वाहनों की जांच क्रम में कई वाहनों के कागजात, वाहन का इंश्योरेंस, चालक का ड्राइविंग लाइसेंस, फिटनेस और प्रदूषण के कागजात नहीं मिले। कई वाहन चालकों बगैर हेलमेट के भी बाइक चलाते पकड़े गए। जब्त किए गए बाइक वाहनों से पुलिस ने जुर्माना तौर पर 1000 का रसीद भी काटे। इस अभियान से वाहन चालकों में दिनभर हड़कंप मचा रहा । जांच अभियान का नेतृत्व कर रहे खैरा थाना के अवर निरीक्षक विरेंद्र कुमार ने बताया कि जिस वाहन मालिक के पास कागजात नहीं था। वैसे वाहन मालिक का वाहन को जब्त कर थाना लाया गया है।
0 Response to "पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान"
Post a Comment