
नहीं मिल रहा है राशन, उपभोक्ताओं ने किया हंगामा
Wednesday
Comment
नहीं मिल रहा है राशन, उपभोक्ताओं ने किया हंगामा
जमुई/ गिद्धौर। आकाश राजगिद्धौर प्रखंड के गंगरा पंचायत के तारडीह महादलित टोला में लाभुकों ने राशन वितरण में मनमानी को लेकर पीडीएस संचालक के खिलाफ बुधवार को जमकर हंगामा किया। गंगरा पंचायत के तारडीह महादलित टोलों के पीडीएस उपभोक्ता उपेंद्र रविदास, अशोक रविदास, नरेश रविदास, बसंती देवी, मालती देवी, मीना देवी, रीना देवी, बबीता देवी, दुलवा देवी सहित अन्य लोगों ने बताया कि पीडीएस संचालक के द्वारा मार्च महीने का राशन नहीं दिया गया है जिसको लेकर हम लोग काफी परेशान हैं। इस दौरान लाभुकों ने बताया कि पीडीएस संचालक के द्वारा राशन देने को लेकर बार बार दौड़ाया जाता है जिससे हम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लाभुकों ने बताया कि डीलर के द्वारा पिछले दो महीने से इस प्रकार के रवैये से हम लोग काफी चिंतित और परेशान हैं। इसके बावजूद भी मनमाने तरीके से पीडीएस संचालक के द्वारा राशन का वितरण किया जा रहा है। जो भी हो फिलवक्त स्थिति यह है कि प्रखंड मे पीडीएस संचालकों की मनमानी से प्रखंड क्षेत्र के पीडीएस उपभोक्ता त्रस्त दिख रहे हैं। तारडीह के दर्जनों उपभोक्ताओं ने जिला प्रशासन से संबंधित पीडीएस संचालक से अनाज उपलब्ध कराने की गुहार लगाई है।
कहते है अनुमंडल पदाधिकारी
इधर इस मामले को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी लखीन्द्र पासवान ने कहा कि संबंधित पदाधिकारी को पीडीएस उपभोक्ताओं को राशन मुहैया कराने का अविलंब निर्देश दे दिया गया है। यदि कोई दोषी पाया जाता है कार्रवाई किया जाएगा।
0 Response to "नहीं मिल रहा है राशन, उपभोक्ताओं ने किया हंगामा"
Post a Comment