निजी विद्यालय में शुरु हुई एप के जरिए पढ़ाई
जमुई । चकाई। आकाश राज
कोरोना संक्रमण से पूरे देश मे लॉक डाउन है। बच्चों का शिक्षा के प्रति लगाव और उत्साह कम नहीं हो इसे लेकर चकाई वर्डस पैराडाइज के प्राचार्य समीर दुबे के द्वारा यह जानने और देखते हुए परिस्थिति को समझने के बाद कि 14 अप्रैल के बाद भी लॉक डाउन की समाप्ति की उम्मीद कम है। वर्डस पैराडाइज स्कूल के बच्चों को पठन-पाठन में दिक्कतें आ रही है। अभिभावक भी परेशान हैं। बच्चों के पूर्व परीक्षाओं में प्राप्तांक एवं विगत वार्षिक परीक्षा के आधार पर सभी विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रोमोशन दे दिया गया है। बच्चों को पाठ्यक्रम से जोड़ते हुए स्थानीय बर्डस पैराडाइस स्कूल प्रबंधन समिति ने इस विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय के एप से पढ़ाने का निर्णय लिया है। विद्यालय के प्राचार्य समीर कुमार दूबे ने कहा कि आगामी 13 अप्रैल से हर वर्ग के लिए पाठ्यक्रम की सुविधा एप्स के माध्यम दी जाएगी।
0 Response to "निजी विद्यालय में शुरु हुई एप के जरिए पढ़ाई"
Post a Comment