
डी एम ने जिले के सभी प्रखंडों का वीसी के माध्यम से लिया जायजा
Tuesday
Comment
डी एम ने जिले के सभी प्रखंडों का वीसी के माध्यम से लिया जायजा
जमुई । आकाश राजमंगलवार को जिला पदाधिकारी द्वारा VC के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सीडीपीओ, एसएचओ एवं प्रखंड के मेंटर के साथ कोरोना वायरस के रोकथाम एवं तैयारियों की समीक्षा की गई। उन्होंने बताया की प्रखंड स्तर पर किसी डिपार्टमेंट द्वारा कार्य शुरू किया जाता है तो कार्य की उपयोगिता को देखते हुए पहचान पत्र निर्गत किया जाएगा। पहचान पत्र पर दिनांक के साथ-साथ कार्यस्थल का भी जिक्र होगा और इसके लिए अलग रजिस्टर मेंटेन किया जाएगा। सभी बैंकों, सीएसपी सेंटर के खुला भाग में समियाना या त्रिपाल की व्यवस्था बैंक, सीएसपी करेंगे। जिसमें लोगों के बैठने की व्यवस्था की जाए। जिससे कि सोशल डिस्टेंस मेंटेन हो सके। बैंक, सीएसपी सेंटर लोगों को यह समझाए कि सरकार द्वारा जो भी राशि बैंक खाते में दी गई है। वह सरकार द्वारा वापस नहीं लिया जाएगा । इससे बैंकों में अनावश्यक भीड़ नहीं होगी। आशय की एक सूचना पट पर प्रदर्शित करेंगे। सभी सीएसपी सेंटर एवं बैंक मास्क का प्रयोग करेंगे तथा सैनिटाइजर की व्यवस्था करेंगे। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि परिवहन विभाग द्वारा जारी पत्र को कड़ाई से अनुपालन करें। उन्होंने निदेश दिया कि सभी डीलरों द्वारा राशन वितरण किया जा रहा है। राशन अपनी निगरानी में वितरण कराया जाए ताकि सही ढंग से वितरण हो सके। सभी प्रतिनियुक्ति कर्मी के निगरानी में ही राशन का वितरण कराया जाए। राशन वितरण करने के पूर्व पीडीएस दुकानदार द्वारा कूपन जारी किया जाए तथा तिथि निर्धारित किया जाए उसी तिथि को राशन वितरण करने हेतु लोगों को बुलाया जाए। सभी लाभुकों का फोटो ग्राफ अवश्य कराया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रचार-प्रसार चलाया जाए। विदित हो कि प्रचार प्रसार का कार्य चार स्तरों पर किया जा रहा है, स्वास्थ्य विभाग द्वारा, नगर निकाय द्वारा, प्रखंड स्तर पर, एवं पंचायत स्तर पर प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है। प्रतिदिन प्रचार का सामग्री बदलते रहना चाहिए। सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया कि मोटरसाइकिल पर एक ही व्यक्ति चलें इसका ध्यान रखा जाए। विशेष परिस्थिति यदि कोई बच्चा, महिला के साथ दो व्यक्ति सवारी करते हैं इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। सभी सीएसपी सेंटर पर चौकीदार को रखा जाए ताकि लोगों को लाइन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके।
0 Response to "डी एम ने जिले के सभी प्रखंडों का वीसी के माध्यम से लिया जायजा "
Post a Comment