
बच्चे के विवाद में महिला को पीटा, जख्मी
Wednesday
Comment
बच्चे के विवाद में महिला को पीटा, जख्मी
जमुई । बरहट।आकाश राजबच्चों के विवाद में कुछ लोगों ने एक महिला की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई । पीड़ित महिला मलयपुर थाना क्षेत्र के कैरीबांक मुसहरी की बबीता देवी पति गुरुचरण मांझी बताई गई है। पीड़िता ने इस आशय को लेकर मलयपुर थाना में आवेदन दे न्यायोचित कार्रवाई की गुहार लगाई है। अपने आवेदन में पीड़िता ने बताया कि मंगलवार की शाम बच्चों के विवाद में गांव के ही रामदास मांझी के 5 बेटा व बेटी सहित रामदास की पत्नी ने उनके घर घुसकर मारपीट किया एवं उन्हें जख्मी कर दिया। पीड़िता ने थानाध्यक्ष से न्यायोचित कार्रवाई की गुहार लगाई है। इस संबंध में मलयपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार कहते हैं कि सभी आरोपी फरार है। पुलिस मामले की छानबीन कर न्यायोचित कार्रवाई करेगी।
0 Response to "बच्चे के विवाद में महिला को पीटा, जख्मी"
Post a Comment