
गरीब लोगों में बांट रहे है राशन, सेनिटाइजर
Wednesday
Comment
गरीब लोगों में बांट रहे है राशन, सेनिटाइजर
जागरुकता अभियान चलाकर लोगों को कर रहे है जागरुक
जमुई।आकाश राजजमुई प्रखंड के मंझवे पंचायत के मंझवे गांव में जमुई वार्ड संघ के प्रखंड अध्यक्ष सचिन कुमार की अध्यक्षता में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान एक सप्ताह से चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस दुख की वेला में वे अपने निजी कोष से इलाके के गरीब परिवार जिसके घर में खाना का कोई समान नहीं है उसे राशन देने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि अभी तक करीब 400 लोगों को सहायता राशन दिया है तथा पुरे मंझवे गांव में सेनिटाइजर और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी किया गया। इस कार्य में पूर्व मुखिया प्रत्यासी नंद किशोर चौरसिया , जवान पंचम चौरसिया की भरपुर आर्थिक सहयोग किया। इस अभियान के दौरान वार्ड संघ के प्रखंड अध्यक्ष सचिन कुमार के द्वारा ग्रामीणों को इस खतरनाक वायरस एवं इससे बचने के उपाय, सुरक्षा के लिए विस्तारित पूर्वक जानकारी दिए। इस अभियान में मंझवे नवयुवक संघ के विपिन राम, कृतिपाल चौरसिया, बिकास चौरसिया, निरंजन मंडल, दिलीप दास, सुनील यादव, शंकर पण्डे, जयहिंद मंडल, सीटू कुमार, संतोष चौरसिया के साथ साथ और भी कई युवाओं ने भाग लिया।
0 Response to "गरीब लोगों में बांट रहे है राशन, सेनिटाइजर "
Post a Comment