
भारतीय संविधान सभा के अध्यक्ष थे बाबासाहब - बिकास
Tuesday
Comment
भारतीय संविधान सभा के अध्यक्ष थे बाबासाहब - बिकास
बाबासाहब की 129 जन्मोत्सव मनाया गया
जमुई । आकाश राजभारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य व पूर्व जिला पार्षद बिकास प्रसाद सिंह ने भारतीय संविधान के शिल्पकार भारत रत्न डॉ भीम राव रामजी अम्बेडकर का जन्मोत्सव के मौके पर अपने आवास पर महामानव के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया ।
श्री बिकास ने बताये की डॉ अम्बेडकर आज़ाद हिंदुस्तान के मजबूत स्तम्भ के साथ साथ भारतीय संविधान सभा के अध्यक्ष भी थे । डॉ बाबासाहब आम्बेदकर नाम से लोकप्रिय, भारतीय बहुज्ञ, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, और समाज सुधारक के रूप मे जाने जाते थे। उन्होंने दलित बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया और अछूतों से सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया था। बाबासाहब श्रमिकों, किसानों और महिलाओं के अधिकारों का समर्थन में अपनी आवाज़ उठाने वालों में अपनी पहचान बनाई। वे स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मंत्री, भारतीय संविधान के जनक एवं भारत गणराज्य के निर्माता थे। भाजपा नेता श्री सिंह ने उन्हें नमन करते हुए कहा कि डॉ भीम राव रामजी अम्बेडकर समाज के अंत्योदय परिवारों की लड़ाई लड़ने में अग्रणी थे ।
0 Response to "भारतीय संविधान सभा के अध्यक्ष थे बाबासाहब - बिकास"
Post a Comment